Advertisement for Guest faculty 24-25
जन साधारण को सूचित किया जाता है कि दिगम्बर जैन पॉलिटेक्निक बडौत (बागपत) में संविदा शैक्षिक स्टाफ (पूर्णतः अस्थायी पद) हेतु आवेदन पद आंमत्रित है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक योग्यता यथा, अंक पत्र, प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पेन कार्ड बैंक खात्ता विवरण की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करते हुए डाक अथवा स्वयं के माध्यम से कार्यालय प्रधानाचार्य, दिगम्बर जैन पॉलिटेक्निक बडीत (बागपत) 250611 के पते पर दिनाक 23.09.2024 दिन (सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे तक संस्था कार्यालय में जमा करा दे। जिससे कि उनका साक्षात्कार कराया जा सके। पदो की संख्या आवश्यकतानुसार घटायी या बढायी जा सकती है।
शैक्षिक सत्र 2024-25 (विषम सेमेस्टर-2024) हेतू संख्या में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे सिविल इंजी० (04 पद) यांत्रिक इजी० (04 पद) विद्युत इंजी० (०३ पद) इलेक्ट्रोनिक्स इजी० (01 पद) अग्रेजी (01 पद) भौतिकी (01 पद) रसायन (01 पद), कर्मशाला अनुदेशक (02 पद), विषयों के अंशकालीन अत्तिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता है Payment as per GO. No 65, dated 10.05.2018 such that Rs 400/- Per Theory Period and Rs. 200/- Per Practical Penod upto maximum 15000/- in a month and Rs 450 per theory period and Rs 225/- per practical period upto maximum Rs. 20,000/- in a month for M Tech/Phid Candidate & Payment as per G.O 5418 dated 03.12 2010 for Instructor/Work shop instructor Rs 6000/- in a month The assignment of the Faculty is purely temporary and may be terrninated by the Institute if the Guest faculty is not found Satisfactory or at the time of joining the regular faculties No claim for regular appointment/regularization shall be entertained at any stage
स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न संकायों जैसे कम्प्यूटर साईन्स एण्ड इजी०, इलैक्ट्रोनिक्स इंजी० हेतु संविदा व्याख्याताओ कम्प्यूटर साइस एण्ड इंजी० में (03 पद) इलैक्टोनिक्स इंजी० (02 पद) व्याख्याता गणित (01 पद) व्याख्याता भौतिकी (01 पद) व्याख्याता अग्रेजी (01 पद) कम्प्यूटर साइस एण्ड इजी० अनुदेशक ( पद) एव कर्मशाला अनुदेशक (02 पद) Payment as per GO dated 30.06.2017 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार सविदा व्याख्याता हेतु समेकित मानदेय रू0 21000/- व अनुदेशक पद हेतु रु० 13500/- प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। अनुदेशक पद हेतु सम्बन्धित शाखा में डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण।
Essentials Qualification:- As per diploma AICTE norms and UP Govt. Aided Poly. Guidelines.
किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार एंव अन्य कार्य हेतु यात्रा भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।
Proposed Interview Date:-23-09-2024 (Monday) Time–11.00 AM
Venue:- Digambe jain polytechnic, Baruat (Baghipat) 250611